Uncategorized

आज मानस योग साधना का आयोजन

भिलाई।  तनाव आधुनिक युग का नासूर बन गया है, तनाव चाहे भौतिक हो या रासायनिक या मानसिक शरीर में प्रतिक्रिया स्वरूप एक विशेष रसायन पैदा हो जाता है जो विभिन्न बीमारियों का मूल कारण है। सभी प्रकार के तनावों से रक्षा की सामथ्र्य केवल योग में ही है। मानस रोग साधना रामचरित मानस पर आधारित एक सर्वांगीण उपचार पद्धति है जो बिना किसी बाहरी दवाई के केवल खान पान (क्या कब कैसे कितना) में नियंत्रण करके गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिला सकती है। जीवन शैली जनित बीमारियों जैसे मोटापा, रक्तचाप एवं मधुमेह आदि में यह विधि बहुत प्रचलित है और इसके शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते है। यह विधि इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्पिरूआलिज्म मेरठ द्वारा प्रतिपादित है।

डॉ. गोपाल शास्त्री इस संस्था के वरिष्ठ साधक है जिनका पहला भिलाई प्रवास 3 जुलाई को प्रस्तावित है। डॉ. शास्त्री का व्याख्यान 3 जुलाई को शाम 6 बजे ऑफिसर्स एसोसिएशन भवन सिविक सेंटर भिलाई आयोजित किया जा रहा है। प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।

Related Articles

Back to top button