निजी स्कूल में तोड़फोड़ और गालीगलौज करने वाला व्यक्ति को पद्मनाभपुर चौकी ने किया गिरफ्तार , Padmanabhapur outpost arrested the person who vandalized and abused private school
दुर्ग/ कोर्ट में लंबित पुराने जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्ती तोड़फोड़ और उपद्रव करने वाले को पद्मनाभपुर पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर लिया है।दिनांक 23/07/2021 को आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं 2 अन्य महिलाओं के खिलाफ शिकायत आई थी कि राजेन्द्र श्रीवास्तव 15 20 साथियों के साथ मिलकर पंचशील नगर सेक्टर A सड़क 7 बोरसी स्थित एब्नेजर पब्लिक स्कूल में गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती तोड़फोड़ कर कर रहा है जिसमे आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल का लोहे का घेरा,स्कूल की सीढ़ियां एवं स्कूल में पहुच मार्ग में बिछे टाइल्स को बलपूर्वक तोड़ दिया है।शिकायत को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी द्वारा तुरंत पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया परंतु आरोपी तब तक फरार हो गया था।जांच उपरांत तत्काल अपराध क्र 0655/21 भारतीय दंड संहिता धारा 294,34,427,447,452,506(B) के तहत अपराध दर्ज किया गया जिसके बाद से आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव फरार चल रहा था जिसको आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया वही आरोपी दोनों महिला फरार हो गयी है।आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव पूर्व में इसी तोड़ फोड़ में पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में ही आई पी सी 456 के तहत अपराध पूर्व में भी दर्ज है जिसमे जमानत पर था। गौरतलब है कि आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा वर्तमान में जिस जमीन पर तोड़ फोड़ किया गया है पिछले 12 वर्षों से कई बार जबरदस्ती बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जाता रहा है।यह जमीन खसरा न 40/41 और खसरा न 40/42 जोकि 40/4 का टुकड़ा है इस बात को कई बार राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन के द्वारा यह प्रमाणित किया जा चुका है कि आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव की जमीन 40/3 रेल लाइन में समाहित हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट सिविल कोर्ट में पेश की जा चुकी है और वर्तमान में मामला सिविल कोर्ट में लंबित है परंतु कोर्ट के नियमो को दरकिनार करते हुए लगातार राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा तोड़फोड़ कर उपद्रव करते हुए शांति को भंग करने का प्रयास निरंतर किया जाता रहा है।