*24 तारीख को मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम तेजस्वी सूर्या जी के नेतृत्व में रायपुर में सभी शामिल होवे – अंजू बघेल*

नवागढ़ – नवागढ़ विधानसभा में भाजपाइयों के द्वारा विधानसभा स्तरीय राज्य सरकार द्वारा झूठा वादा व विभिन्न घोषणाओं पूरा न करने व युवाओं को ठगने के खिलाफ एसडीएम कार्यालय का घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवागढ़ विधानसभा से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,फिरंताराम साहू,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवं नवागढ विधानसभा युवा मोर्चा कार्य विस्तारक अंजू बघेल,बेमेतरा जिला युवा मोर्चा प्रभारी आलोक श्रुति, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा,प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे,जिला महामंत्री युवा मोर्चा योगेश वर्मा,गोलूराम साहू, जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा,मारो मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,जिला पंचायत सभापति बिंदिया मिरे,राजेश साहू,स्वतंत्र साहू,विजय वर्मा,विजय यादव,यसू श्रीवास व भाजपा नेतागण,युवागण, वरिष्ठजन,माताएं-बहने उपस्थित रहें जिसमें भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल ने 24 तारीख को भाजयुमो के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी के नेतृत्व में रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग के माध्यम से भूपेश बघेल सरकार झूठ बोल रही है कि 500000 नौकरी दिया गया है और विधानसभा में बताया जाता है केवल 20000 नौकरी दी गई हैं
अंजू बघेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में ऐसा दुर्भाग्य पहली बार हो रहा है कि केंद्र के कर्मचारियों को दिए वेतन वृद्धि की गई है लेकिन राज्य की सरकार ने 4 साल से दिए वेतन वृद्धि नहीं किया है जिसे शासकीय कर्मचारी आक्रोशित हैं किसान भी चौथा किस्त घटने से रकबा काटने से खाद के लिए भटक रहे हैं और जबरन वर्मी कंपोस्ट ग्रुप में जबरन किसानों को मिट्टी को थोपा जा रहा है आज हर वर्ग परेशान हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि उनका अधिकार दिलाएं और अधिकार दिलाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़े उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ीयों के हितैषी और किसानों के हितैसी बनने का केवल दिखावा करती है और किसानों से और छत्तीसगढ़ियों से छत्तीसगढ़ सरकार का कोई वास्ता नहीं है केंद्र से मिलने वाली योजनाओं को जो किसान गरीब को मिलना है उस पर अड़ंगा लगाकर साबित होता है कि किसान विरोधी गरीब विरोधी भूपेश बघेल की सरकार है बीमा में भी तरह-तरह के रोड़े अटका कर परेशान किया जा रहा है किसानों को केंद्र की हर योजना को लटकाया जा रहा है इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्यांस नहीं दे रही है और अन्य योजनाओं के लिए जिसमें कांग्रेसियों को फायदा होता है केवल उन्हीं योजनाओं के लिए राज्यांस दिया जा रहा है नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना कृषक सम्मान निधि जिले में अभी तक 25 से 30 पर्सेंट किसानों को नहीं मिल रहा है
एक मई राष्ट्रीय श्रम दिवस के दिन बोरे बासी खाने का नाटक केवल और केवल छत्तीसगढ़िया को बेवकूफ बनाने के लिए किया जा रहा है श्रम विभाग के तहत सिलाई मशीन साइकल में स्त्रियों को मजदूरों को प्रशिक्षण और अन्य सामग्री दिया जाता था इसे बंद कर दिया गया है अगर भूपेश बघेल सरकार किसानों की मजदूरों की श्रमिकों की हितैषी होती तो श्रम विभाग की सभी योजनाओं को यथावत जारी रखते छत्तीसगढ़ के सरकार को विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है आज जो भी कार्य हो रहे हैं सभी केंद्र सरकार की योजनाओं से हो रहे हैं 15 वित्त की राशि जो सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों को मिलता है उसी में आज सीसी रोड का निर्माण नाली का निर्माण और सतनामी गांव में आदर्श योजना के तहत विभिन्न काम हो रहे हैं कार्यकर्ताओं से निवेदन कि आम लोगों को बताएं कि नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार की योजनाओं के द्वारा यह विकास कार्य हो रहे हैं हम जनता जनमानस को बताएं
*अंजू बघेल ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर हमला व गाड़ियों पर हुए तोड़फोड़ पर निशाना साधते हुए* कहां की नवागढ़ विधानसभा लगातार अपराध का गढ़ बनते जा रहा है लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है अभी कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी के घर के बहार जो हमला हुआ था उसमे अपराधी सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहें है पुलिस विभाग के पास जिसका चार-चार वीडियो फुटेज रखा है उस वीडियो फुटेज में जो सफेद रंग की इकोस्पोर्ट कार स्पष्ट रूप से दिख रहा हैं हाथों में हमला के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की पाइप भी स्पष्ट दिख रहा है और वह लोहे का पाइप दूसरे दिन मौके से जब्त भी हुआ है फिर भी अपराधियों से पुछताछ तक नहीं किया गया है यह कानून व्यवस्था व अपराधियों के प्रति संरक्षण को स्पष्ट करता है उस इको स्पोर्ट कार व सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लड़के को संबलपुर व आसपास क्षेत्र के बच्चे बच्चे पहचान लेंगे पर आज तक उस पर कार्यवाहीं नहीं होना इस बात का प्रमाण है की इस घटना को करवाया गया है इसका फैसला नवागढ़ विधानसभा के जनता जनार्दन को करना है नवागढ़ विधानसभा में जो इस तरह का निम्न स्तर की राजनीती चल रहीं है घृणित कृत्य करवाया जा रहा है वो जनता के नजरो में है और इसका सजा व फैसला जनता को देना है