छत्तीसगढ़

डिजिटल इंडिया अभियान के चौथे वर्षगाँठ पर दी गई डाक विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी

कोंडागांव। दिनांक 1 जुलाई 2019 सोमवार को डिजीटल इंडिया अभियान की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मसोरा में जनजागरूकता कैम्प का आयोजन भारतीय डाक विभाग द्वारा किया गया। जनजागरूकता कैम्प में श्री हेमलाल साहू उप संभागीय निरीक्षक (डाकघर) द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत मसोरा के ग्रामीण महिला पुरुष व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राए भी शामिल हुए।  सम्मेलन में उप संभागीय निरीक्षक (डाक) श्री हेमलाल साहू  ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा का खासकर गांव के लोगो के लिए ही है गांव के लोगो को डाक  जीवन बीमा का लाभ अवश्य लेना चाहिए, बीमा से परिवार को एक विशेष वित्तीय सुरक्षा मिलता है। इसी के साथ वर्तमान में डिजिटल इंडिया के तहत भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की है जिसमे घर पहुच सेवा की व्यवस्था है एवं इस बैंक के जरिये ग्राहक अपने खाते से स्वयं मोबाइल ऍप्स के माध्यम से अन्य खाते में नकद प्रेषण, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज इत्यादि सेवाओ का लाभ आसानी से ले सकता है। इस बैंक में 100 रुपये से खाता खोला जा सकता है खाता खोलने के लिए  आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर भारतीय डाक विभाग की समस्त योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में संदीप राव, अनिल दीवान, अविनाश क्षत्रिय, डिकेश मिर्झा, रामलाल पटेल, सूर्यप्रसाद दिवान, गणेश सेठिया, देवेंद्र ठाकुर, रामदयाल नाग, देवेंद्र नेताम, चेतमन मरकाम, आशीष डहरिया, तरुण शर्मा, धनंजय बुनकर, राकेश मैत्री, दिलीप साहू, देवचंद सेठिया, अजित पाठक , हरिराम नाग, हिमांशु साहू, आशीष कुमार, रवि टंडेल, विकाश सिंह, प्रेमकुमार देवनाथ, धीरजलाल यादव, गोवर्धन महादेवा, बालमुकुंदी बंजारे, चूड़ामणि पटेल, सतेंद्र पाल, सुखधर कौशिक, कमलेश मरकाम, अतुल सिंह, शिवानी गौर, नम्रता बँधैया, भूमिका ठाकुर, जया भारती साहू आदि शामिल रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button