खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसआर हॉस्पिटल के बेहता इलाज से मासूम को मिला नया जीवन गंभीर बीमारी से पीडि़त बच्चे को चाइल्ड केयर में मिला बेहतर इलाज

भिलाई/ एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग ने एक बार फिर बेहतर इलाज का जज्बा पेश किया। गंभीर दिमागी बुखार से पीडि़त मासूम को अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में न सिर्फ बेहतर इलाज मिला, बल्कि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बच्चे के इलाज का जिम्मा डॉ एसपी केसरवानी ने संभाला जो कि पूर्व सिविल सर्जन व सीएचएमओ के पद पर रह चुके हैं। वर्तमान में वे एसआर हॉस्पिटल चिखली में बाल एवं शिशु रोग विभाग में एचओडी के रूप में कार्यरत हैं।

खुमरवाड़ा, छुईखदान जिला राजनांदगांव निवासी सालिक राम पटेल के 7 वर्षीय पुत्र गौरव पटेल को गंभीर हालत में 23 जुलाई को एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में भर्ती कराया गया। बच्चे को लाने के बाद प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पेशाब में खून मिला आ रहा है। बच्चे का शरीर सफेद पड़ चुका था। एसआर हॉस्पिटल के बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी केसरवानी व उनकी टीम ने तत्काल बच्चे का इलाज शुरू किया। बच्चे को दो यूनिट खून चढ़ाया गया। बच्चे का इलाज पीआईसीयू में किया गया। बच्चे के दिमाग में बुखार चढ़ गया था। डॉक्टर व सहयोगियों की मेहनत रंग लाई और बच्चे ने इस गंभीर बीमारी से निजात पा ली।

बच्चे की बीमारी को लेकर डॉ केसरवानी ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे कॅरियर में ऐसे केसेस चार या पांच ही देखे होंगे। बच्चे का बुखार दिमाग में चढ़ गया था। डॉक्टरी भाषा में इसे डायग्रोसिस फायलेसिस मलेरिया कहा जाता है। डॉ केसरवानी ने बताया कि जब बच्चे को लाया गया तब उसकी एचबी 3 ग्राम पाया गया। बच्चे की स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू कराया गया। दो यूनिट खून चढ़ाने के साथ की सभी आवश्यक दवाइयां दी गई जिससे बच्चे की स्थिति में सुधार आया।

Related Articles

Back to top button