सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर दस के छात्रों ने 12वीं बोर्ड में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन , Students of Senior Secondary School Sector 10 did excellent performance in 12th board

शरथ एस ने किया स्कूल में टॉप,प्रतिमा और देवेश ने पाया दूसरा और तीसरा स्थान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -10 के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2021 (2020-21) में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम आज 30 जुलाई को घोषित किए गए। कुल 39 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 39 छात्रों ने 90 प्रतिषत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 309 छात्रों ने 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इन्होंने किया स्कूल में टॉप
बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 के टॉपर शरथ एस हैं, जिन्होंने 97.40 फीसदी अंक हासिल कर शाला का नाम रौशन किया है। उनके बाद प्रतिमा चौधरी ने 96.40 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान और देवेश देवांगन ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। शरथ एस ने रसायन विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान में 100 अंक हासिल किए जबकि प्रतिमा चौधरी ने संगीत में 100 अंक हासिल किए। डीजीएम शिक्षा और सीनियर प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 ए के वर्मा और पूरे स्कूल बिरादरी ने छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।
शरथ एस, प्रतिमा चौधरी, देवेश देवांगन, मिहिरा करंजई, अदिति साहू, संजीवनी शर्मा, अदिति जैन, देव कुमार साहू, रेमन राज साहू, युसरा जहांगीर, आदित्य राज शिट, ऋतिका टीआर, मानसी मिश्रा, आशीष जी बीजू, खुशबू यादव, दुर्गेश साहू, प्रतीक्षा साहू, आस्था साहू, एम वैभव, आस्था उइके, अनुराग कुमार भारती, विधि, शिफा अंजुम, मानवी साहनी, साद्गी चंद्राकर, अमन कुमार सिंह, मीमांसु चंद्राकर, पलाश शर्मा, संस्कार देवांगन, अनीशा शर्मा, कनिष्क मिश्रा, आयुषी ठाकुर, एस परिमेश, अभिनव साहू, पूजा देवांगन, प्रणव त्रिपाठी, हर्ष वाघेला, सिद्धि साहू और आर्यन जीतेंद्र ढोके ने ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020-21 परीक्षा में 90 प्रतिषत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत है।