खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू पीडि़त मरीज स्वस्थ होकर लौटी घर, कुशलक्षेप जानने उनके घर पहुंचे आयुक्त रघुवंशी , Dengue patient returned home after recovering, Commissioner Raghuvanshi reached his house to know about his well being

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की ली जानकारी
भिलाई। आज भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू पीडि़त मरीज के अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटने पर उनसे मिलने उनके निवास पांड्या हाउस सेक्टर 1 पहुंचे! इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आर.पी. तिवारी भी मौजूद थे! आयुक्त रघुवंशी ने 78 वर्षीय महिला जो कि डेंगू से पीडि़त थी और स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है उनका हालचाल जाना, उनके परिजनों से भी आयुक्त ने मुलाकात की और उन्हें भी टेस्ट कराने कहा! परिजन से चर्चा करते हुए उन्होंने टेमीफास् की उपलब्धता और उपयोग करने की जानकारी ली!
आयुक्त ने कि डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें, डेंगू उन्मूलन के लिए सतर्कता के साथ ही जागरूकता भी जरूरी है! पानी को पात्रों में ज्यादा दिन तक स्टोर न होने दें, कूलर एवं अन्य पात्रों के पानी को निरंतर चेक करते रहे, घर के भीतर परिसर में तथा आसपास भी स्थल स्वच्छ रहे ताकि मच्छरों को छिपने की जगह न मिले, कहीं भी पानी का जमाव न हो जिससे लार्वा को पनपने का अवसर नहीं मिलेगा!
उन्होंने आसपास के कई घरों के कूलर एवं पात्रों की जांच कराई तथा समीपस्थ क्षेत्रों का निरीक्षण किया! उन्होंने अधिकारियों को डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए इस क्षेत्र में वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिए! निगम आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर 1 क्षेत्र में विगत 2 दिनों से निगम की डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम की टीम ने डेंगू पीडि़त घर के समीपस्थ के 108 घरों का सर्वे करते हुए अभियान चलाया!

https://youtu.be/xPqLVt-wv1g

Related Articles

Back to top button