खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रमन सिंह और भाजपा के लोग नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के युवा डॉक्टर बने-निर्मल कोसरे

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट:

भिलाई/  जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने से छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और रमन सिंह की जो सोच है कि युवा सिर्फ पकौड़ा तले डॉक्टर, इंजीनियर ना बने।चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के शासकीय करण होने से गरीब बच्चे भी अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकते हैं और हर साल लगभग 150 डॉक्टर बनकर तैयार होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच है कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा में मेडिकल कॉलेज हो 09 लोकसभा क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोला जा चुका है। दुर्ग जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिसका विरोध करना भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की इस कदम से छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा। रमन सिंह एवं भाजपा के लोगों को छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास खटक रहा है ऐसे लोगों को जनता और युवा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button