छत्तीसगढ़रायपुर

कवर्धा। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन ऑनलाईन पद्धति से गूगलमीट के माध्यम से किया गया चर्चा ।

कवर्धा। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन ऑनलाईन पद्धति से गूगलमीट के माध्यम से किया गया । बैठक में विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 15 छात्र – छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हुए । बैठक के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष श्री मुकेश कामले द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक का उददेश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का आकलन करना होता है . उसके साथ ही साथ इस प्रकार की बैठक से अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी अवसर प्राप्त होते है । अभिभावकों को जहाँ अपने बच्चों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है वही शिक्षकों को पालको का मार्ग दर्शन एवं सुझाव प्राप्त होता है । इस अवसर पर छात्रा दीपेश्वरी साहू के अभिभावक द्वारा ऑनलाईन कक्षा के समय सारणी की समस्या पर शिक्षकों को अवगत कराया गया । तथा छात्रा मिथलेश , मीरज , छात्र चोक सिंह राजपूत के अभिभावक द्वारा विभाग से संतुष्ट होना एवं किसी प्रकार समस्या नही होना बताया गया । कार्यक्रम के अंत में विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ.के.एल.साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में विभाग के अतिथि व्याख्याता रितु चंद्रवंशी भी उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button