चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के जर्जर 41 आगनबाडी केंद्र को मिली नवीन भवन की स्वीकृति Shabby 41 Anganwadi center of Chitrakot assembly constituency got approval of new building
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के जर्जर 41 आगनबाडी केंद्र को मिली नवीन भवन की स्वीकृति
राजा ध्रुव। जगदलपुर – चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम ने पंचम विधान सभा के ग्यारवे सत्र के दौरान विधायक ने विधान सभा क्षेत्र के आति जर्जर 41आंगनबाड़ी केंद्रों भवनों को नवीन भवन की स्वीकृति से जुड़ी समस्या को सदन के पटल में रखा जिस पर महिला बाल विकास मंत्री अनिल भेड़िया के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नवीन भवन की विभागीय स्वीकृति प्रदान किया ।
चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एक संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है जिन्हों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन केंद्रों के समस्याओं से अवगत हुए तब से इन 41 केंद्रों के नवीन भवन की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु कार्य पर लगे हुए थे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
इन 41 आंगनबाडी केंद्रों को मिली नवीन भवन की स्वीकृति लोंहडीगुडा विकासखंड के 7 केंद्र, बस्तानार विकासखंड के 21 केंद्र, तोकापाल के 7 केंद्र और सुकमा जिले के 6 केंद्र शामिल है।