छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निगम द्वारा आवास आवंटितों का किया गया पात्रता परीक्षण

19 तक मंगाया गया है का दावा आपत्ति
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों मे निर्मित आवासीय योजना बाम्बे आवास, रैश्ने आवास, आईएचएसडीपी आवास एवं अटल आवास में निवासरत परिवारों का अद्यतन स्थिति का सर्वेक्षण कराया गया है! आवंटित आवासों में निवासरत परिवारों की पात्रता परीक्षण के प श्चात पात्र हितग्राहियों की सूची निगम मुख्य कार्यालय के सूचना पटल पर12 मार्च को चस्पा कर दी गई है जिसके संबंध में किसी को भी दावा-आपत्ति करना हो तो19 मार्च तक निगम के मुख्य कार्यालय स्थित आवास/गुमटी शाखा के कक्ष क्रमांक 16 में संपर्क किया जा सकता है निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा!