छत्तीसगढ़
1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूरFinancial assistance of Rs 4 lakh has been sanctioned to 1 distressed family
1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 28 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत एक विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम छांटा झा निवासी कु. पायल को सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री संतोष साहू (मृतिका के पिता) को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।