Uncategorized

*नवागढ़ में डीजल चोरी के छह सिलसिलेवार मामलो का हुआ खुलासा, करीबन 100 लीटर डीजल, महंगी कार सहित अन्य सामान बरामद*

*बेमेतरा/नवागढ़:-* ज़िलाक्षेत्र के नवागढ़ थाना इलाके में पुलिस प्रशासन को एक बड़ी कामयाबी मिली है,जिसमे डीजल चोरी के छह सिलसिलेवार वारदातों में शामिल आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार विगत दिनों थाना में प्रार्थी अजय कुमार राजपूत उम्र 36 साल ग्राम गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 25 एच 9636 को प्रतिदिन अपने दुकान के सामने खडा करता हूं। जिसमे बीते 19 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलने गया तो देखा मेरे माजदा वाहन का डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था उसमें भरा करीबन 50 लीटर डीजल कीमती करीबन 4850/- रूपये नही था। कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ के अपराध क्रमांक 285/2021 धारा 379,427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर ने थाना क्षेत्र में हो रही डीजल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में पुलिस अनु. विभागीय अधिकारी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा व सउनि अरविंद शर्मा के साथ अपराध विवेचना हेतु विशेष टीम गठित कर माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।

माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान 24 जुलाई को मुखबीर में माध्यम से सूचना मिली कि तीन युवक थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत गोस्वामी ढाबा के पास में संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है जिनके डीजल चोरी के प्रकरणो से संबंधित होने कि सूचना पर थाना नवागढ एवं गठित टीम स्टाफ द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर तीनो संदिग्ध युवकों को पकडा गया। पुछताछ करने पर उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। कडाई से पुछताछ करने पर तीनो युवको ने अपना नाम 1. संग्राम सिंग उम्र 26 साल 2. अनुराग खुटे उम्र 24 साल 3. अविनाश ऊर्फ मोनु राठौर उम्र 22 साल सभी साकिनान खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर बताये। पुछताछ के दौरान उक्त तीनो संदेहीयों ने बताया कि विगत 17 जुलाई को हम तीनो साकिन खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर -चांपा से शाम को सोल्ड बुलेरो वाहन में जिला बेमेतरा क्षेत्र में डीजल चोरी करने की नियत से आना और दाढी उमरिया रोड में पेट्रोल पंप के सामने खडे आयसर गाडी से चार गैलन में करीबन 120 लीटर डीजल चोरी करना। इसके बाद अगले दिन की रात को फिर बेमेतरा क्षेत्र में गर्रा से खण्डसरा जाने वाले रास्ते में करचुवा गांव के पास एक महिन्द्र ट्रेक्टर से एक गैलन डीजल चोरी करना, बाद नवागढ क्षेत्र ग्राम छेरकापुर के पास दो आयसर गाडियो से 35 लीटर के गैलन में 03 गैलन भरा हुआ डीजल चोरी करना, उसके बाद नवागढ सम्बलपुर रास्ते पर स्थित ग्राम गोढहीकला में सडक किनारे खडी स्वराज माजदा गाडी से एक गैलन डीजल चोरी करना। उसके बाद वापसी दौरान नांदघाट में बस स्टैण्ड के पास स्वराज माजदा गाडी से करीबन 4 गैलन डीजल चोरी करना। इसके बाद 22 जुलाई को बेमेतरा क्षेत्र ग्राम कठिया गांव में चौहान ढाबा के पास खडी हाईवा से करीबन 03 गैलन डीजल चोरी करना बताया। तथा संदेही संग्राम सिंह रात्रे ने बताया कि चोरी करने के दौरान हम लोग मेरे बुलेरो वाहन का इस्तेमाल करते थे, रात में चोरी करने के बाद चोरी किये डीजल को गोस्वामी ढाबा के पास छिपाकर वापस अपने गांव खिसोरा चले जाना। बाद में शाम के समय फिर चोरी की नियत से तीनो बेमेतरा क्षेत्र में आना जाना करना तथा हर दिन आने जाने में करीबन 1 गैलन डीजल मेरी गाडी में खर्चा हो जाना एवं 17 जुलाई से दिनांक 23 जुलाई तक करीबन 6 गैलन डीजल संग्राम सिंग रात्रे की सोल्ड बुलेरो गाडी में खपत करना, जिसकी भरपाई तीनो लोगो के द्वारा चोरी किये गये डीजल से करना। कुछ गैलन डीजल को मार्ग में आने जाने वाले अज्ञात वाहन चालको को बिक्री करना तथा बिक्री की रकम को हम तीनो आपस में बांट लेना व खाने पीने में खर्च करना तथा घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो वाहन को नांदघाट क्षेत्र में गोस्वामी ढाबा के पास खडी करना तथा उपरोक्त चोरियो को तीनो ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो कीमती करीबन 12 लाख रूपये, पाइप, रस्सी, करीबन 35 लीटर क्षमता के चार प्लास्टिक के गैलन सहित अन्य छोटे बडे डिब्बो में करीबन 100 लिटर कीमती 10 हजार रूपये बरामद किया गया।

*पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा चोरी की बात*
फिलहाल उक्त आरोपियों के पुछताछ में जिला बेमेतरा के 06 चोरी 1. थाना नवागढ का अपराध क्र. 285/2021 धारा 379,427 भादवि प्रार्थी अजय राजपूत ग्राम गोढीकला, अपराध क्र. 286/2021 धारा 379, 427 भादवि प्रार्थी सोनूराम साहू साकिन नांदल थाना व जिला नवागढ, थाना बेमेतरा के अपराध क्र. 504/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी ओमप्रकाश साहू साकिन जौंग थाना व जिला बेमेतरा, चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा अपराध क्र. 505/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी थानुराम वर्मा साकिन करचुवा, थाना नांदघाट अपराध क्र. 263/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी संदीप कुमार वैष्णव साकिन नांदघाट, थाना दाढी के 01 प्रकरण के मामलों में चोरी करना स्वीकार किये है।
*पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपीगण*
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में 1. संग्राम सिंग पिता विष्णु प्रसाद रात्रे उम्र 26 साल 2. अनुराग खुटे पिता शिवचरण खुटे उम्र 24 साल 3. अविनाश ऊर्फ मोनु राठौर पिता छोटे लाल राठौर उम्र 22 साल सभी साकिनान खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

*इनकी रही विशेष भूमिका*
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो, सउनि दिनेश चंद शर्मा, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक रविंद्र तिवारी, राजेन्द्र जयसवाल, जितेन्द्र वर्मा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, लोकेश सिंह, अजय बंजारे, प्रकाश राजपूत, राहुल दुबे, हेम प्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button