बर्फ में किस तरह जारी है चुनाव प्रचार? जानिए आज से कैसा रहेगा राज्य में मौसम How is the election campaign going on in the snow? Know how the weather will be in the state from today

जोशीमठ. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार मौसम की मार राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी भारी पड़ती दिखाई दे रही है. एक तरफ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने चमोली की तीनों विधानसभा सीट में बदलते मौसम के कारण बर्फबारी के बीच भी जनता से वोट मांगने का सिलसिला जारी रखा, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी वोट मांगने में मौसम को मात देते हुए नज़र आए. इसके बावजूद मौसम से चुनाव प्रचार बाधित होने की बात तो सभी मान रहे हैं. वहीं, बुधवार को उत्तराखंड के पहाड़ों में फिर बर्फबारी हुई तो ज़्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. कुछ रास्ते भी फिर प्रभावित हुए.
चमोली जनपद की तीनों विधानसभाओं में सबसे अधिक बर्फबारी वाली विधानसभाएं बद्रीनाथ और थराली हैं. हालांकि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भी कुछ गांवों में अच्छी बर्फबारी होती है, लेकिन बद्रीनाथ और थराली विधानसभाओं में अधिकांश गांव 2000 और 3000 फीट की ऊंचाई पर हैं, जहां मौसम बदलते ही बर्फबारी होती है. बर्फबारी के बाद भी भाजपा के विधायक प्रत्याशी महेंद्र भट्ट और कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर वोट मांगते हुए नज़र आए. बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली, तब भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया.
थराली में भी जारी रहा चुनाव प्रचार
बर्फबारी के बीच थराली के भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा और कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम भी जनता के पास वोट मांगने गए. कर्णप्रयाग विधानसभा की बात करें तो यहां भी भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी और निर्दलीय टीकाराम मैखुरी बारिश और बर्फबारी के बीच भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जोश भले बरकरार रहा, लेकिन सभी ने माना है कि पहाड़ों में मौसम चुनावी प्रचार में रोड़ा बनता हुआ नजर आया
अब कैसा रहने वाला है मौसम?
चारों धामों के साथ ही पिथौरागढ़, चमोली समेत अन्य पहाड़ी हिस्सों में बुधवार को हिमपात हुआ तो कई जगहों पर पारा शून्य के नीचे दर्ज किया गया. खबरों की मानें तो मसूरी चंबा रोड समेत कुछ रास्ते बर्फबारी से बंद हुए. मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे, तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश के समाचार भी मिले. मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार से मौसम ठीक होने का अनुमान जताया है.
कैसा रहेगा 5 दिनों का मौसम?
10 फरवरी: राज्य में कई इलाकों में बादल छाये रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
11-12 फरवरी: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम बदलेगा और शुष्क रह सकता है जबकि कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.
13 फरवरी: ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है, जिससे घने बादल छा सकते हैं.
14 फरवरी: मतदान के दिन पहाड़ों में 2500 मीटर से ज़्शदा ऊंचाई वाले हिस्सों में फिर बर्फबारी का अनुमान है और मैदानी इलाकों में फिर बरसात हो सकती है.
रोमांच भरे स्कीइंग खेलों का समापन
भारी बर्फबारी के बीच रोमांच और जुनून से भरपूर राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों का बुधवार को समापन हो गया. इन खेलों में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की टीमों का दबदबा रहा, तो वहीं सेना और आईटीबीपी के खिलाड़ियों ने भी औली में दमखम दिखाया. हिमाचल की मेडल विजेता खिलाड़ी आंचल ठाकुर और जन्नत ठाकुर ने औली की खूबसूरती के बीच स्कीइंग के अनुभव को रोमांचक और आनंददायक करार दिया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन ओलंपिक फेडरेशन उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा औली में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खेलों का भी आयोजन किया जाएगा.