*भिम्भौरी क्षेत्र में असमाजिक तत्त्वों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के सूचना बोर्ड से छेड़खानी*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210728-WA0011.jpg)
*(विभाग की उदासीनता से सूचक पट्टिका पर बदली लिखे शब्दों के मायने व सन्देश की परिभाषा)*
*बेमेतरा/बेरला* :- ज़िला एवं अनुविभागीय लोकनिर्माण विभाग बेमेतरा द्वारा बेरला विकासखंड के भिम्भौरी उपतहसील क्षेत्र के निर्मित मार्गों में असमाजिक तत्वों का लगातार आतंक देखा जा रहा है। उनकी हरकतो से क्षेत्रवासी काफी परेशान व हलाकान है।ताज़ा मामला पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सूचना पटल एवं बोर्ड को लेकर है, जिस पर राहगीरों एवं मुसाफिरों के लिए लिखे गए जागरूक व जरूरी सन्देश वाहक शब्दो के साथ छेड़छाड़ कर उनका परिभाषा व मायने बदल कर अपनी बदमाशी मानसिकता का परिचय दे रहे है।जिसमे सुचना बोर्ड के साथ छेड़छाड़ का एक मामला कंडरका चौकी से लगे ग्राम बोरसी से ग्राम कंडरका क़ी ओर जाने वाली सड़क का है, जिसका नवनिर्माण कुछ पहले पूर्व ही हुआ था।जिसमें पीडब्लूडी विभाग के द्वारा राहगीरों को संदेश देने हेतु सुचना बोर्ड भी लगाया गया था।जिसके साथ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ क़ी गई है।जिसमें कुछ सुचना बोर्ड से न अक्षर को गायब कर दिया गया है।जिससे क़ी रहगीरों के मध्य गलत संदेश जा रहा है। साथ ही सड़क हादसे क़ी आशंका भी बनी हुई है।इस सम्बंध में लोकनिर्माण विभाग में बैठकर कुम्भकर्णी की नींद में सोए अफसरो को उक्त क्षेत्र का निरीक्षण व दौरा कर असमाजिक हरकतो पर कार्यवाही एवं परिवर्तित शब्दों का पुनः लेखन करवानी चाहिए।अन्यथा इस तरह की गतिविधियों से आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।जिसमे शासन-प्रशासन की बदनामी व नकारात्मकता बढ़ेगी। जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।