Uncategorized

*10वीं-12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर अंधियारखोर में जनप्रतिनिधियों के साथ शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति बैठक सम्पन्न*

*बेमेतरा:-* ज़िले के नवागढ़ विकासखण्ड स्थित ग्राम अंधियारखोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विगत दिनों जनप्रतिनिधिगण के साथ शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत 2 जुलाई को जारी आदेशानुसार के तहत विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षा ऑफलाइन प्रारंभ करने सहमति बनाने आवश्यक चर्चा की गई।जिसमे उपस्थित सभी लोगों ने राज्य शासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए पालकों से सहमति प्राप्त कर ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ करने पर अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की।संस्था के प्राचार्य बी आर हिरवानी ने कक्षाएं प्रारंभ करने , कोविड 19 के समस्त सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने की जानकारी दी।संस्था के व्याख्याता सुनील झा,सुमंत किशोर वैष्णव,संकुल समन्वयक आर पी बंजारे ने विद्यालय में कक्षा संचालन के संबंध में शासकीय दिशा निर्देशों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी, ग्राम पंचायत खाम्ही ,मरका सरपंच प्रतिनिधि दिलीप अवस्थी,ओंकार साहू,झालम सरपंच- फेकूराम, अंधियार खोर की महिला सरपंच- नेहा साहू, पूर्व अध्यक्ष- सागर साहू आदि ने भी अपनी सहमति देते हुए विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्रामवासी भागवत साहू, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय सोनी, संस्था के व्याख्याता गण के आर सींग्रामे, अनुराधा साहू, जयंती वैष्णव, श्यामा तिवारी ,राजेश घृतलहरे, हीरू मांडले, दिव्या, सरिता सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button