Uncategorized

*शिवनाथ नदी के बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन का दौरा कर कलेक्टर ने ग्रामीणों से हालात का जायजा*

*बेमेतरा:-* ज़िला कलेक्टर- विलास भोसकर संदीपान ने कल बुधवार को ज़िले के नांदघाट तहसील क्षेत्र का दौरा शिवनाथ नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हालात का जायजा लिया। जिसमे कलेक्टर बीवी सन्दीपान ने शिवनाथ नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन नवापारा के ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत कर हालचाल पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से फसल की स्थिति एवं खाद बीज वितरण के संबंध मे जानकारी ली।इसके साथ ही जिलाधीश ने भविष्य मे बाढ़ से बचाव के लिए जिला आपदा मोचन की टीम एवं नगर सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पंचायत सचिव कुंजराम नाविक के संबंध मे शिकायत की गई। कलेक्टर ने इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ विश्वास राव मस्के, जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ नरपत साहू, प्रभारी तहसीलदार नांदघाट- जयेश कंवर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button