कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करमसेन का दौरा
कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करमसेन का दौरा
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 28 जुलाई 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज नांदघाट तहसील के अन्तर्गत शिवनाथ नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन नवापारा का दौरा कर ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से फसल की स्थिति एवं खाद बीज वितरण के संबंध मे जानकारी ली। जिलाधीश ने भविष्य मे बाढ़ से बचाव के लिए जिला आपदा मोचन की टीम एवं नगर सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पंचायत सचिव कुंजराम नाविक के संबंध मे
शिकायत की गई। कलेक्टर ने इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ विश्वास राव मस्के, जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ नरपत साहू, प्रभारी तहसीलदार नांदघाट श्री जयेश कंवर उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395