Uncategorized

वार्षिक वेतन वृद्धि से सिम्स के कर्मचारी 7 वर्षो से वंचित अब 2 एवं 3 को करेंगे सामूहिक हड़ताल -उपाध्यक्ष सूर्यकान्त रजक

रतनपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 2 एवं 3 अगस्त को सामूहिक रूप से छुट्टी पर जाने का फैसला लिया गया है।
इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष सूर्यकान्त रजक ने बताया की सिम्स में वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में सिम्स महाविद्यालय के स्थापना के नियमित पदों पर भर्ती की गई थी कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले वार्षिक वेतन वृद्धि बढ़ाने हेतु शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांग को पूर्ण कराने हेतु निवेदन पत्र दिया जा चुका है । जिसपर
7 वर्षो से कोई विचार नही किया गया है। कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आवाहन में एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी जी एवं जिला अध्यक्ष आमरू साहू जी के नेतृत्व में सिम्स में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को मजबूर होकर काम बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 1 अगस्त 2021 तक शासन के द्वारा कर्मचारी हित में वेतन वृद्धि दिए जाने का आदेश प्रसारित नहीं किया जाता है तो सिम्स महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी 2 अगस्त से 3 अगस्त 2 दिन पूर्णतया शासकीय कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे काम बंद आंदोलन के बीच मरीज के उपचार में होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा एवं अनहोनी घटना के लिए सिर्फ प्रबंधन पूर्णतया जिम्मेदार होगा इसके बाद भी यदि शासन प्रशासन वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ पीड़ित कर्मचारियों को नहीं देती है तो यह आंदोलन पूरे जिले में फैलाओ किया जाएगा परिणाम स्वरूप जिले में संचालित समस्त प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम सहित वैश्विक महामारी नियंत्रण कार्य प्रभावित होता है तो उसके लिए शासन-प्रशासन पूर्णता जिम्मेदार होगा

Related Articles

Back to top button