छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर प्रांगण में जनप्रतिनिधि गण,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई An important meeting of public representatives, school development and management committee was organized in the Andhiyarkhor courtyard of the Government Higher Secondary School.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर प्रांगण में जनप्रतिनिधि गण,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर प्रांगण में जनप्रतिनिधि गण,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 02/08/2021से

 

विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षा ऑफ लाइन प्रारंभ करने सहमति बनाने आवश्यक चर्चा की गई।उपस्थित सभी लोगों ने राज्य शासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए ,पालकों सहमति प्राप्त कर ऑफ लाइन कक्षा प्रारंभ करने पर अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की।संस्था के प्राचार्य बी आर हिरवानी ने कक्षाएं प्रारंभ करने , कोविड 19 के समस्त सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने की जानकारी दी।संस्था के व्याख्याता सुनील झा,सुमंत किशोर वैष्णव,संकुल समन्वयक आर पी बंजारे,ने विद्यालय में कक्षा संचालन के संबंध में शासकीय दिशा निर्देशों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी,ग्राम पंचायत खाम्ही ,मरका सरपंच प्रतिनिधि दिलीप अवस्थी,ओंकार साहू,झालम सरपंच फेकू राम, अंधियार खोर सरपंच नेहा साहू , पूर्वअध्यक्ष सागर साहू आदि ने भी अपनी सहमति देते हुए विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर ग्रामवासी भागवत साहू,पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय सोनी ,संस्था के व्याख्याता गण के आर सींग्रामे, अनुराधा साहू,जयंती वैष्णव,श्यामा तिवारी ,राजेश घृतलहरे,हीरू मांडले,दिव्या ,सरिता सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button