खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोक ओवन के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित, Coke oven personnel honored with Shiromani Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत माह मार्च से मई, 2021 तक कुल तीन माह हेतु कर्म शिरोमणि और तिमाही जनवरी से मार्च, 2021 हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार वितरण किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य सभागार में किया गया। इस सम्मान का मुख्य उद्देष्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देष्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्षन करने वाले कर्मठ एवं सृजनषील कार्यपालक तथा गैरकार्यपालक कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं कार्मिक की धर्म पत्नी को प्रशंसा पत्र एवं मिठाई कूपन प्रदान कर सम्मानित किया जाता है साथ ही एक विषेष पहचान स्वरूप कर्म षिरोमणि विजेता को स्मृति चिन्ह तथा पाली शिरोमणि विजेता को जेकेट प्रदान किया जाता है।
इनको मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार
सी.एच.पी. अनुभाग से श्री राकेष कुमार धुरंधर, मेकेनिकल मेंटेनेंस अनुभाग से श्री आनन्द राव मडामे, बैटरी अनुभाग से श्री लिखराम मढरिया एवं श्री देव कुमार ध्रुव, केपिटल रिपेयर ग्रुप (मेकेनिकल) अनुभाग से श्री मनोज कुमार गोरखडे, एच. आर. अनुभाग से श्री फेकूराम वर्मा। पाली शिरोमणि पुरस्कार वर्ग में उप प्रबंधक श्री रौनक सिंह विजेता रहे।
मुख्य महाप्रबंधक सीओ एवं सीसीडी, जी ए राव ने पुरस्कार से सम्मानित विजेताओं को बधाई देते हुये उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंंसा की। विभाग प्रमुख द्वारा कोविड काल में कार्मिकों द्वारा धैर्य तथा अनुषासन के साथ निडर एवं अडिग रहकर अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य करके विभाग की उत्पादकता बनाये रखने के लिये तथा उत्पन्न हालातों पर विजेता रहने के लिये सभीे कार्मिकों की प्रषंसा की। साथ ही उन्होंने सभी कार्मिकों से यह आषा व्यक्त करते हुए कहा कि कोक ओवन विभाग के सभी कार्मिक पूर्व से चली आ रही भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्चस्तर की कार्य संस्कृति को, वे कोरोनाकाल की तरह आगे भी उच्चस्तरीय बनाये रखने में सतत् प्रयत्नषील रहेंगे। उद्बोधन के अंत में विभाग प्रमुख द्वारा सभी विजेताओं की जीवनसंगिनी के योगदान का आभार व्यक्त किया ।
इस समारोह में विभाग के सभी अनुभाग प्रमुख जिनमें एल जे बेंजामिन, श्री एस बी पाटिल, राजीव श्रीवास्तव, तरूण कनरार, ए के मित्तल अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कार्मिक विभाग-कोक ओवन्स के कु. अंजली पटेल, मो. अनीस नजीर एवं प्रवीण शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक सीओ एवं सीसीडी, कु अंजली पटेल ने किया।

Related Articles

Back to top button