अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के निष्पादन व्यवस्था की जांच करने सर्वे ने दिये निर्देश, Survey gave instructions to check the execution system of medical waste in hospitals
कहा दुर्घटना रोकने सड़क पर हुए गढ्डो का करे फिलिंग
रिसाली। सड़कों पर हुए गढ्डे और उसमें बारिश का पानी भरने की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने निगम आयुक्त ने सब इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी है। छोटी बड़ी सड़कों का पहले सर्वे किया जाएगा। इसके बाद सड़क पर हुए गढ्डों को फिलिंग करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निर्देश दिए है कि बारिश की वजह से पुराने सड़कों की स्थिति खराब हो जाती है। मामूली गढ्डों का आकार बड़ा होने के बाद उसमें पानी भर जाता है। जो दुर्घटनाओं को जन्म देते है। आयुक्त ने ऐसे सड़क को चिन्हित कर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करते हुए उसे स्थाई रूप से फिलिंग करने के निर्देश दिए है।
आयुक्त ने सभी वार्ड के प्रभारी सब इंजीनियर को एक सप्ताह के भीतर सर्वे कर कार्य आरंभ करने कहा है। आयुक्त ने निगम कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री, कलेक्टर जनदर्शन समेत निदान में आए शिकायतों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता राजकुमार जैन, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, सब इंजीनियर उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, एस के सिंह भदौरिया, गोपाल सिन्हा, लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा समेत सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन आदि उपस्थित थे।
डेंगू के रोकथाम के लिए एन्टी लार्वा अभियान चलाने कहा
मौसम को देखते हुए आयुक्त ने अनुकुल परिस्थितियों में पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम करने निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि मैत्री नगर से डेंगू पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किए जाने की सूचना मिली है। काऊंसलिंग में खुलासा हुआ कि भर्ती छात्र नागपूर में पढ़ाई कर रहा है। दो दोस्तों को डेंगू होने के बाद वह गृह शहर लौट आया। यहां पर उसे डेंगू संभावित होना बताया गया है। इसे देखते हुए आयुक्त ने 300 घरों का सर्कल तैयार कर कूलर की जांच कर एन्टी लार्वा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आस पास के क्षेत्र में फॉगिंग कर डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार अवश्य करे।
दिव्यांग व्यक्तियों को दे प्राथमिकता
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी शिकायत पत्रों का पहले निराकरण करे। साथ ही कार्यालय पहुंचे दिव्यांगो का प्राथमिकता समझ उन्हें सुने। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निराकरण करे। आयुक्त ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियों को बार-बार कार्यालय न बुलाए। अगर औपचारिकता पूरा करना है तो उसे एक बार में कार्यालय बुलाए।
अस्पतालों और उसके द्वारा फेंके जाने वाले वेस्ट का करें नियमित जांच
रिसाली निगम क्षेत्र में संचालित नर्सिंगहोम व क्लिनिक की जांच की जाएगी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में मेडिकल वेस्ट फेके जाने की शिकायत मिलने पर आयुक्त ने मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने अस्पताल द्वारा अनुबंध किया गया है कि नहीं इसकी पुष्टी करने कहा हैं साथ ही अस्पताल के आस पास मेडिकल वेस्ट मिलने पर जुर्माना वसूलने कहा है।
राजस्व वसूली हेतु लगाया जाएगा शिविर
आयुक्त ने बैठक में राजस्व वसूली पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आय पर हर दिन समीक्षा करे। अभी से पुराने बकायादारों की सूची बनाए। साथ ही बकायादारों को नोटिस जारी करे। स्पायरों कंपनी के साथ बैठक कर अधिकारी निर्धारित राजस्व वसूली लक्ष्य को पूरा करने योजना बनाए। इसके अलावा आई डी जनरेट करने शिविर लगाने कहा है।