इस साल का अगासदिया प्रेमचंद सम्मान मिलेगा डॉ. नलिनी श्रीवास्तव को Dr. Nalini Srivastava will get this year’s Agasadiya Premchand Samman
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
31 जुलाई को कुम्हारी में होगा प्रेमचंद समारोह
भिलाई। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आयोजित प्रेमचंद समारोह 2021 कुम्हारी के प्रेस क्लब भवन में 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे होगा। कार्यक्रम में सुरेश वाहने, अशोक आकाश एवं कन्हैया लाल बारले क्रमश: पंच परमेश्वर, नमक का दरोगा तथा कफन कहानी का पाठ करेंगे। कहानियों पर हेमंत मढ़रिया विचार देंगे। इस अवसर पर महेश वर्मा के निर्देशन में पंच परमेश्वर कहानी के छत्तीसगढ़ी नाट्य रूपान्तरण का प्रदर्शन होगा। कहानियों का अनुवाद, नाट्य रूपान्तरण डॉ. परदेशीराम वर्मा द्वारा किया गया है।
इस दौरान राजेन्द्र साहू एवं आर.डी. राव का छत्तीसगढ़ गीत गायन भी होगा। अगासदिया द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले एक रचनाकार को अगसादिया प्रेमचंद सम्मान इस साल डॉ. नलिनी श्रीवास्तव भिलाई को दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि साहित्य ऋृषि पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की साधना परंपरा को उनकी नातिन डॉ. नलिनी श्रीवास्तव आगे बढ़ा रही हैं। वे प्रसिद्ध कथाकार तथा हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी की चर्चित लेखिका हैं। डॉ. नलिनी श्रीवास्तव ने डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी साहित्य का संपादन किया है जो वाणी प्रकाशन से बख्शी रचनावली के रूप में प्रकाशित है । प्रेमचंद सम्मान अब तक श्रीमती मीतादास भिलाई, चंद्रशेखर साहू धमतरी तथा बिलासपुर के भुवन वर्मा को दिया जा चुका है ।
कार्यक्रम में कुम्हारी नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा मुख्य अतिथि तथा साहित्यिकार नारायण वर्मा अध्यक्ष होंगे। विक्रम शाह साहित्यकार पत्रकार तथा ओम वर्मा प्रसिद्ध कलाकार आर.डी. राव विशेष अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन नारायण चंद्राकर करेंगे।