खास खबर

कोडिया के भुई फोड़ शिवलिंग में हुई सोमवरी पूजा, Somvari Puja at Bhui Phod Shivling in Kodia

ननकटठी।  शिवधाम कोडिया के विख्यात शिव मंदिर में सावन के पहली सोमवार को शिवलिंग की पूजा आराधना अभिषेक करने सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी | काँवरिये भी जल चढ़ाने पहुँच गये थे | पुजारी रमेश बन गोस्वामी ने शिव जी का विशेष श्रृंगार रुद्राभिषेक किया | फिर बारी बारी से पूजार्थी पूजन सामग्री- बेल पत्र, फूल,दूब,श्रीफल, लिए दर्शन पूजन अभिषेक करते गये | दिन भर तांता लगा रहा | डॉ नीलकंठ देवांगन ने बताया की मंदिर में स्वम्भू भगवान शिव का दिव्य व भव्य ज्योतिर्लिंग जो ‘ भुई फोड़ ‘ के नाम से जाना जाता हैं | मान्यता एवं विश्वास है कि इसके दर्शन पूजन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं |महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि के लिये, कुंवारी कन्यायें मन वांछित वर की कामना लिये, भक्त जीवन में खुशहाली के लिये सावन सोमवार का व्रत रखते हैं |श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं |मंदिर की ख्याति दिनों दिन बढ़ती जा रही है |

Related Articles

Back to top button