खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत पात्र/अपात्र हितग्राहियों की सूची हुई तैयार, सात दिवस के भीतर कर सकते हैं दावा-आपत्ति, Under the Prime Minister’s Housing Scheme, the list of eligible / ineligible beneficiaries under Peacock Land, Peacock House has been prepared, can claim-objection within seven days

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास मिशन शहरी 2022 अंतर्गत हितग्राही द्वारा व्यक्तिगत आवास निर्माण ( मोर जमीन-मोर मकान) घटक के अंतर्गत आबादी भूमि पर काबिज हितग्राहियों को निर्धारित दिशा निर्देश अनुसार कट ऑफ तिथि दिनांक 31 अगस्त 2015 के पूर्व काबीज हितग्राहियों के आवेदन पत्रों पर निकाय स्तर की गठित समिति द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पात्र/अपात्र पाए गए जोन क्रमांक 2 के कुल 30 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है! इन हितग्राहियों का काबिज स्थल विवाद मुक्त होने पर प्रमाण पत्र भी जारी किया जाना है! प्रकाशित सूची में किसी भी व्यक्ति को यदि कोई दावा आपत्ति करनी हो तो सात दिवस के भीतर वैशाली नगर जोन कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है! निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति विचारणीय नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार की जाएगी!

Related Articles

Back to top button