Uncategorized

राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर ने किया जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण,

राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर ने किया जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण,

निर्वाचन से संबंधित दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण की तारीफ की,

जांजगीर-चापा, – छत्तीसगढ़ राज्य के निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर राम सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जितेन्द्र कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे।


आयुक्त ने स्थानीय निर्वाचन के भंडार कक्ष और कार्यालय में संधारित दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने विगत निर्वाचन से संबंधित दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण की तारीफ की। साथ ही कार्यालय सुव्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपलेखन योग्य सामग्री का पंचनामा कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपलेखन की कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण पर सतत विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सचिन भूतड़ा सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button