छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ठगी से बचने के लिए डीआईजी रतन लाल डांगी ने युवाओं को दिए टिप्स

आपकी सावधानी ही आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती हैं ।

दुर्ग – हर दुसरे तीसरे दिन कही ना कहीं से यह खबर मिलती है की उसका बच्चा नौकरी लगाने के नाम, मोबाइल टावर लगाने के नाम से,रूपये दुगुना तिगुना करने के नाम से ,इंश्योरेंस के नाम से,मेडिकल कालेज मे एडमिशन के नाम से,जमीन खरीदने के नाम से ,शादी के नाम से ,न जाने  कितने प्रकार के फ्राड के शिकार हमारे युवा बेरोजगार एवं अभिभावक होते रहते है कई मामलों में पीड़ित व्यक्ति लोकलाज के कारण कही पर शिकायत भी नहीं करता है, कुछ मामलों में पीड़ित यदि शिकायत करता है तो उस समय बहुत देर हो चुकी होती है, ठगने वाले लोग अपना ठिकाना तथा संपर्क नंबर बदल चुके होते है, और कई मामलों में दोनों के बीच कम ज्यादा करके रकम वापसी का प्रयास चलता रहता है, और कई मामलों में रूपये के लेनदेन कोई साबुत भी नहीं होता है, व कई मामलों में रुपयों की वापसी किश्तों में देने की बात कहकर पीड़ित को घुमाते रहते है, पुलिस तक इस तरह के मामले गिनती के ही पहुच पाते है, और थोड़े बहुत पहुचते भी है तो पुलिस ऐसे मामलों को दर्ज करने में जानबूझकर कोताही करते नजर आते है , इसलिए पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पाता है, कई बार पीड़ित ब्याज पर उधर लेकर पैसा ठग को देता है और ठगी का शिकार होने से जिनसे पैसा उधर लिए होते है उनको वापस करना मुश्किल हो जाता है, इससे परेशान होकर कुछ पीड़ित न्याय न मिलने से पहले अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है जिससे परिवार पर असहनीय दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, कुछ संवेदशील पुलिस अधिकारी मामला दर्ज भी कर लेते है और न्यायलय से मामलों में निराकरण तक कोई रकम पीड़ित को रकम वापस नहीं मिलती है और आरोपी उसी पैसे से अपना मामला अदालत में लड़ते रहते है ! ऐसे युवाओं से मेरी अपील है की यदि रूपये पैसे देने से सरकारी नौकरी लगती तो नौकरी सिर्फ अमीरों के बच्चों की ही लगती, सरकारी नौकरी मेहनत करने वालों को ही मिलती है असफल रहने वाले और मेहनत ना करके अपने आपको सान्तवना देने और अपनी कमजोरी छुपाने के लिए लोग कहानी गढ़ लेते है की बिना दिए लिए कुछ नहीं होता है ! इसलिए मेरी सलाह है की किसी तरह का शार्टकट रास्ता ना अपनाएं और ना ही किसी के झांसे में आये, इस प्रकार का कोई भी कदम उठाने से पहले पूरी बात की तस्दीक कर लीजिये और शंका होने पर पुलिस को बिना देरी किये सूचना दीजिये !

Related Articles

Back to top button