मुंगेली

मंत्री लखमा शामिल हुए जिला मुख्यालय मुंगेली में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में

मंत्री लखमा शामिल हुए जिला मुख्यालय मुंगेली में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में

*मंगल भवन निर्माण के लिए की 20 लाख रुपए की घोषणा*

मुंगेली / प्रदेश के वाणिज्यिक कर(आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा कल 20 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान समाज के लोगो द्वारा मंत्री लखमा का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के द्वारा कर्मा,ददरिया,और आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष नीलकमल टेकाम ने किया। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री लखमा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने है, तब से आदिवासियों के हित में लगातार काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बड़ी धूमधाम से आदिवासी दिवस मना रहे है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में छुट्टी घोषित किया गया है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने प्रेरित किया। मंत्री लखमा ने समाज के बच्चो से कहा कि मन लगाकर पढ़े और समाज व छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन करें। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी है, जिससे समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने समाज के लोगो की मांग पर मंगल भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। समारोह को समाज के प्रदेश अध्यक्ष टेकाम, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहले, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात मंत्री लखमा को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ मछुआ बोर्ड समिति के सदस्य प्रभु मल्लाह, वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस, राकेश पात्रे, चुरावन मंगेशकर संजय यादव, पार्षदगण सहित बड़ी सख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button