कारगिल विजय दिवस के 22 वे वर्ष के अवसर पर लक्ष्य फाउंडेशन के कैडेट्स ने 22 km की रनिंग कर दिया शहीदों को श्रद्धांजलि।
लक्ष्य फाउंडेशन, बेमेतरा के के के 50 कैडेट्स के दल ने आज 22 वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर , कारगिल युद्ध के शूरवीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए 22 किमी की मैराथन दौड़ लगाई। यह दौड़ सुबह 5:30 बजे बेमेतरा स्थित कोबीया मैदान से प्रारंभ होकर, दुर्ग रोड में, बेमेतरा से 11 किमी दूर स्थित ग्राम भेेड़नी जो कि अमर जवान पोषण साहू का गृह ग्राम है तक और फिर वहां से वापस कोबीया ग्राउंड पर आकर समाप्त हुई जोकि 22 किमी की रही। रनिंग के दौरान कैडेट्स में खासा उत्साह दिखाई दिया और पूरा रास्ता भारत माता की जय ,और कारगिल के शहीद अमर रहे अमर रहे के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर लक्ष्य के संस्थापक एवम् प्रशिक्षक पवन वर्मा ने स्वयं भी सभी कैडेट्स के साथ 22 किमी की दौड़ पूरी की और साथ ही पूरे रास्ते सभी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर समस्त देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया। लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम् वरिष्ठ प्रशिक्षक सूबेदार हरीश अवस्थी ( सेवनिर्वित्त, भारतीय सेना) ने कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर कारगिल युद्ध के शुरमाओं का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने बताया कि कारगिल का विजय हमारे देश के जांबाज सिपाहियों के अदम्य साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान का प्रतीक है और हम एक राष्ट्र के रूप में उन महाबलीदानियों के सदैव कृतज्ञ रहेंगे।