*सौ से अधिक दिवंगत आत्माओं को पिंडदान, तर्पण, गायत्री महायज्ञ,शांति प्रार्थना एवं स्मृति में लगभग तीन सौ देववृक्ष क़ी स्थापना कर दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि*
*बेरला/भींभौरी*:- कोविड महामारी के दौरान क्षेत्र में हमारे आसपास कई परिवारों ने अपने प्रिय परिजनों के साथ ही क्षेत्र के कई अद्वितीय सामाजिक कर्मवीरों को भी खोया है जो क़ी समस्त समाज के लिए अपूरणीय क्षती है जिनके गुजर जाने क़ी पीड़ा अब तक लोगों के हृदय में समाई हुई है | जबकि कोविड महामारी क़ी दूसरी लहर के दौरान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने हेतु मृतकों के परिजन उपस्थित तक नही हो सके थे | कोविड महामारी कलक्रम के दौरान दिवंगत आत्माओं के अंत्येष्ठी, दशगात्र, पिंडदान एवं तर्पण आदि कार्यक्रम तक विधि विधान से सम्पन्न नही हो पाए थे | जिसे ध्यान में रखते हुए निशुल्क सामाजिक सेवा कार्य क़ी भावना से गायत्री परिवार ग्राम सिलघट (भींभौरी) जिला बेमेतरा में वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों के मार्गदर्शन में बीते शनिवार 24 जुलाई को विशाल श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम क़ी शुरुआत बीते शुक्रवार 23 जुलाई को ही कलश यात्रा के साथ ही क़ी जा चूकी थी | 24 जुलाई को प्रातः काल पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही 130 दिवंगत आत्माओं का सामूहिक पिंडदान तर्पण किया गया | दोपहर को मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम भी रहा जिसके पश्चात सामूहिक प्रार्थना कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित क़ी गई | कार्यक्रम का समापन दिवंगत आत्माओं क़ी स्मृति में लगभग तीन सौ देववृक्ष के वृक्षारोपण के साथ किया गया | उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार क़ी ओर से मंत्रोच्चार के साथ पिंडदान एवं तर्पण का कार्यक्रम दयाराम भारद्वाज औँरी आश्रम संचालक अखिल भारतीय गायत्री महासभा छ.ग. उड़ीसा जोन प्रभारी दिलीप पाणिग्रही एवं विशेष सहयोग मनराखन वर्मा बेरला द्वारा सम्पन्न कराया गया | क्षेत्र में सर्वहिन्दू समाज के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने का यह कार्यक्रम स्व.अनिल टिकरिहा क़ी स्मृति में दुर्गा प्रसाद टिकरिहा,ललित टिकरिहा एवं समस्त ग्रामवासी शिलघट के द्वारा पूर्ण किया गया | कार्यक्रम में जिला बेमेतरा माननीय विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्वविधायक माननीय अवधेश चंदेल, माननीय सांसद महोदया श्रीमती छाया वर्मा, जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हिरा देवी वर्मा, जनपद सदस्य पूजा टिकरिहा,तोरण नायक,चोवाराम वर्मा, प्रेमलाल वर्मा (बबला वर्मा), दिलीप टिकरिहा, प्रफुल्ल वर्मा एवं नारायण प्रसाद वर्माआदि शामिल रहे |