खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

महाप्रबंधक नंदनी माइंस वी.वी. सिंह ने निर्जीव पड़ी खदान में जान डाल कर करोड़ों का बीएसपी खदान से कराया फायदा

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

अहिवारा  / भिलाई इस्पात संयंत्र नंदनी माइंस के लाइफ लाइन देने वाले  नन्दनी चुना पत्थर खदान के महाप्रबंधक वी.वी सिंह जिन्होंने कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी नन्दनी चुना पत्थर खदान जो निर्जीव पड़ी खदान में जान डाल कर करोड़ों का बीएसपी नंदनी खदान को फायदा करवाया एंव दुर्गापुर, राउरकेला सयंत्र को नन्दनी खदान से चुना पत्थर भेजा गया था, उन्होंने सुरक्षा के प्रति सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए खदान कर्मियों को जागरूक कर भविष्य सुरक्षा के साथ शिक्षा देते हुए खदान से चुना पत्थर निकालने का काम किया जो नन्दनी खदान बंद होने के कगार पर थी उसको शिखर पर लाने वाले श्री वी वी सिंह महाप्रबंधक का आज नन्दनी खदान से मोजाम्बिक (साउथ अफ्रीका) के लिए सेल द्वारा भेजा गया है, नन्दनी खदान के विकास के बारे मे उनसे पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा सेल कि हम दूसरी पीढ़ी कर्मचारी है, और जब मुझे नंदिनी आने के आदेश हुआ तो मैं अपने आप में उत्साहित था, क्योंकि पूर्व में भी हमारे पिताजी नंदनी में रह चुके थे, और नंदिनी को मैं मां मानता हूं जिस तरह नंदनी एक गाय के रुप में थी, उसी प्रकार मैंने नंदनी को मां मानकर यहां के विकास में यहां की प्लानिंग के लिए हमने एक विस्तृत परियोजना बनाया, जिसको हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सहयोग किया उनको भी मैं धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नंदनी की विस्तृत परियोजना के लिए हमको सहयोग किया एवं नन्दनी के कर्मचारियों का कभी सहयोग रहा जिसके कारण आज नन्दनी की विकाश कि गाथा जो अपने आप में अनूठी है,

आज श्री सिंह कि विदाई समारोह का आयोजन खदान मजदूर संघ  संबद्धता भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्रा द्वारा डिजिटल भागवत गीता एवं  पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया सम्मान समारोह मे प्रमुख रूप से श्री पी. एक्का , नन्दनी खदान महाप्रबंधक, नन्दनी माइंस प्रबंधक पंकज कुमार, समीम खान, संतोष सिंह, श्री राठौड़, एवं नन्दनी खदान कर्मचारी सोहन कुमार चंद्राकर, बाय. पी .ठाकुर, राम नगीना, बरेठ जी, श्याम तांडी, सरजीत सिंह मुदर, हिम्मत सिंह रन्धावा , बाला जी सोनी, विजय कुमार सोनी, पुरूषोत्तम ठाकुर, सुरेश ध्रुव, चंद्रशेखर सिंह ठाकुर, एनके अग्रवाल, हरिशंकर सिंह ठाकुर, राम सुजान कोरी ,महावीर सेवक, विद्याधर ,यस बंगारू, शिवकुमार साहू, बीआर चंदेश व खदान के कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ अहिवारा के महासचिव राकेश जसपाल, कोषाध्यक्ष उमेश पासवान, सचिव कुंवर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे सम्मान समारोह उमेश मिश्रा अध्यक्ष खदान मजदूर संघ नंदिनी खदान जिला दुर्ग के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button