ग्राम अमोरा पशु बंदी ग्राम सभा रखी गई थी उसमें कई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुए Village Amora animal captive Gram Sabha was kept, many public representatives did not participate in it
ग्राम अमोरा पशु बंदी ग्राम सभा रखी गई थी उसमें कई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुए
अजय शर्मा की रिपोर्ट
जनपद पंचायत अकलतरा के आने वाले ग्राम पंचायत अमोरा में जनप्रतिनिधि एवं किसानों की आवश्यक बैठक बुलाई गई थी जिसमें कुछ गिने चुने जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे बाकी लोग उपस्थित नहीं हुए आवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जा रहे हैं इस संबंध में आवश्यक सरपंच अंजनी भानु एवं उपसरपंच सुधा सिंह द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमें गांव के सभी जनप्रतिनिधि एवं किसानों को अवगत कराया गया था जिसमें शामिल नहीं हुए
मवेशी बंद और चरवाहा संबंधित आज जो किसान और जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त ग्राम वासियों का जो बैठक रखा गया था
उसमें सरपंच, उपसरपंच गोठान प्रमुख अनिलेश दुबे किसानों में बुन्नु साव, सतीश दुबे, नवल सिंह और कोटवार के अतिरिक्त
कोई भी किसान और न ही जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए
इस वजह से किसी प्रकार का फैसला नहीं किया जा सका.
साथ ही गांव के जनप्रतिनिधि एवं किसानों को सरपंच उप सरपंच गौठान अध्यक्षअनिलेश दुबेद्वारा कहा गया कि इस विषय में आप लोग पंचायत के समक्ष कोई भी मुद्दा न रखें. आपने अपने फसलों की आप लोग स्वयं रक्षा करें। इस संबंध में बैठक रखी गई थी तो कई जनप्रतिनिधि , किसानों ने जरूरी नहीं समझा न ही इस संबंध में पंचायत के समक्ष किसी भी प्रकार की फैसला किया जाएगा।
धन्यवाद
सुधा सिंह उपसरपंच
ग्राम पंचायत अमोरा