Uncategorized
*विद्युत की बेतहासा कटौती से परेशान सरदा सेक्टर के ग्रामवासी, मोटरपंप सहित घरेलू सुविधा प्रभावित*
*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला विद्युत सहायक अभियंता(एई) के अंतर्गत सरदा सेक्टर में संचालित कनिष्क अभियंता के क्षेत्र में इन दिनों बिजली की बेतहासा अघोषित कटौती से ग्रामवासी हलाकान है।लिहाजा इसका प्रभाव खेतो में विद्युत जनित मोटरपंप एवं आम नागरिकों के इलेक्ट्रॉनिक सुख सुविधाओं पर खलल पड़ रहा है। आलम यह है कि सरदा जेई क्षेत्र के कुछ गाँवो में ज़रा सी आंधी तूफान की आहत में विद्युत सेवा रोक दी जाती है। जिसके चलते सरदा सेक्टर के रहवासी खासे परेशान नज़र आ रहे है। जबकि शासन-प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत बिजली सेवा की बात की जाती है। वही ग्रामीण इलाको में आज भी यह एक दूर का ढोल नज़र आ रहा है। क्योंकि गाँवो में चौबीस घण्टे सरप्लस बिजली मिलना किसी सपने से कम नही है। लिहाजा शासन-प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगो मे नाराज़गी एवं असन्तोष है।