खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की बास्केटबॉल खिलाड़ी कु. डी अनुषा, कु. जसदीप कौर रंधावा, कु. आंचल यादव, कु. इशिका सिंह और कु. हर्षिता प्रसाद का अंडर-16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन किया गया है। भारतीय टीम आगामी 04 से 11 अक्टूबर तक अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित होने वाली एफआईबीए अंडर-16 महिला एशियाई चैंपियनशिप 2021 में भाग लेगी। यह गर्व की बात है कि बीएसपी के 5 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए किया गया है।