छत्तीसगढ़

बेरला मंडल में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन के तैयारी लिए हुआ बैठक

 

छत्तीसगढ़ बेरला :-  26 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में राज्य के किसान विरोधी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा के लिए इस संबंध में बेरला मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल के नेर्तृत्व में बेरला महाराणा प्रताप में बैठक हुआ।

जिसमे बलराम पटेल ने कहा कि राज्य में गूंगी बहरी ,भ्रस्टाचार व कामचोर व किसान विरोधी सरकार बैठी ढाई बीत जाने के बाद भी आज किसान खाद,बीज व बिजली से परेशान है 2500 रुपये की राशि को अपने नेताओं की पुण्यतिथि व जन्मतिथि में देना किसान का अपमान कर रहा है हम विपक्ष में बैठे है और हम सब की जिम्मेदारी है आज किसान के समस्या के लिए हमे चाहे सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ना पड़े हम लड़ने को तैयार है सब मोर्चा व एक साथ मिलकर किसान भाइयों के साथ इस किसान विरोधी सरकार को जगायेंगे और सरकार समय में सब करना पड़ेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,संजीव तिवारी,महामंत्री – गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,उपाध्यक्ष संतोष देवांगन मंत्री नारायण पटेल ,सूंदर यादव,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,किसान मोर्चा अध्यक्ष सरजू साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष द्रौपती साहू,पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रह्लाद वर्मा,जित्तू जैन,कन्हैया सेन,संतोष ग्रेन्ड्रे,डोमार साहू,संतोष साहू,प्रमोद गुप्ता,समोलिया,रामकुमार वर्मा,रामकुमार पाटिल,पार्षद दाऊलाल कुर्रे,रोहित निर्मलकर,सुनीत सिन्हा,हृदय सिन्हा

युवा मोर्चा – दीक्षांत साहू मंडल अध्यक्ष,जिला मंत्री लालू साहू,मंडल महामंत्री पेखन साहू,उपाध्यक्ष कुलदीप साहू,राजू जायसवाल,मीडिया प्रभारी – पुरुषोत्तम यादव,सुयश साहू,जहर साहू,युवराज साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button