कैबिनेट श्री अकबर ने पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की
कैबिनेट श्री अकबर ने पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की
कवर्धा, 23 जुलाई 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा के प्राचीनतम स्वयंभू पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान शंकर का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश और कबीरधाम जिले की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राधा माधव गौ सेवा समिति के संस्थापक श्री अर्जून प्रसाद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री पवन जायसवाल श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री होरी साहू, श्री राजेश माखीजानी, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।