आजाद, महंत एवं तिलक का मनाया जयंती Celebrated birth anniversary of Azad, Mahant and Tilak
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210723-WA0038.jpg)
*आजाद, महंत एवं तिलक का मनाया जयंती*
कवर्धा- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक चंद्रशेखर आजाद एवं बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने सभी महान विभूतियों के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण कर तिलक लगाकर नमन श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिव्य आत्माओं के देश के प्रति उपकार एवं बलिदान को याद करते हुए उनके परोपकार हेतु कृतज्ञता व्यक्त की।
जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि देश के क्रांतिकारी सपूत चंद्रशेखर आजाद एवं स्वराज की दिशा में काम कर रहे एवं स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा देने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं बिसाहू दास महंत जी कि हम आओ जीवन आभारी रहेंगे क्योंकि उन्होंने आज हमें स्वतंत्रता से जीने का और हमारे अधिकारों को सुरक्षित रहने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, पीसीसी सदस्य लाल जी चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकुंद माधव कश्यप, कार्यालय प्रभारी प्रशांत परिहार विद्या चंद्रवंशी जी, कलीम खान राजा द्विवेदी गोपाल चंद्रवंशी कृष्णा कुमार नामदेव, रामचंद्र पटेल कृष्णा साहू जलेश्वर राजपूत टीकम रामफल कौशिक सुखदास पटेल समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।