Uncategorized
विस अध्यक्ष के कार्यक्रम मे कोरोना गाइड लाइन की खुलकर उडी धज्जियां भीड बढाने के चक्कर मे कही कोरोना ना बढ जाए
जिला मुख्यालय मे आज स्व बिसाहुदास महंत की पुण्यतिथि मनाने पहुंचे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओ ने खुलकर कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उडाइ जहां कांग्रेसी बिना मास्क के ही विस अध्यक्ष के साथ फोटो खिंचाने के लिए कशमकश करते दिखे वही प्रशासन भी बेबस व मूकदर्शक बनी व्यवस्था बनाने मे लगी रही कोविड संक्रमण के इस कठिन दौर मे
नेता और कार्यकर्ताओ की इस भीड को देखकर कोरोना को मिटाने का संकल्प बस कागजो तक ही सिमटा दिखाई पड रहा है इस बढे भीड से जहां कोरोना का खतरा बढता दिख रहा है वही प्रशासन भी नेताओ के सामने मूकदर्शक बना नजर आया
जिले की स्थिति पूरे प्रदेश मे जहां कोविड संक्रमण को लेकर तीसरा स्थान है वहां कोरोना के बचाव के उपाय करने के बजाय भीड बढाना कहां तक सही है यह चिंतन का विषय है