सिनोधा में नदी तट पर रोपे गए 7 हजार 700 पौधे सिंहदेव बोले- इनकों बड़ा करना भी जिम्मेदारी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – सिनोधा के नदी तट पर करीब बीस एकड़ भूमि में रोपे गए 7 हजार 700 पौधे पर्यावरण संरक्षण एवं हरियर छत्तीसगढ़ योजना के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इन पौधों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि ये सभी पौधे सुरक्षित बच जाएंगे तो यह जगह पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो सकती है।
रविवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा आयोजित नदी तट पौधरोपण एवं वन महोत्सव 2019 का शुभारंभ करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि सिनोधा के अलावा इसी जिले के 18 जगहों पर वृहत पौधरोपण किया जाना प्रस्तावित है, जो अपने आप में गौरव की बात है।
उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को पौधरोपण करने एवं उसे बचाने पर विशेष जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब सरकार राज्य के हर व्यक्ति को सरकारी उचित मूल्य की दुकान से चावल मिलेगा। अब राज्य के हर व्यक्ति के लिए राशन कार्ड बनेगा, चाहे वे गरीब हो या अमीर। गरीब को एक रुपए में तो अमीरों यानी एपीएल को दस रुपए किलो में राशन मिलेगा। गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पूरक पोषण आहार का जिक्र करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि गर्भावस्था में ही माता एवं बच्चों को पूरा पोषण आहार मिले ताकि बच्चा स्वस्थ पैदा हो। जाति प्रमाणपत्र के लिए आम लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब बच्चा के जन्म लेते ही अस्पताल से ही जाति प्रमाण-पत्र में ही जाति प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम में शैलेष नितिन त्रिवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव, ऋत्विक मिश्रा, मनीष मिश्रा, चंदन साहू, मानस पाण्डेय, नीरेंद्र क्षत्रिय, हरिराम कैवर्त्य, गोरेलाल साहू, विद्याधर चंद्राकर, भावेश यादव, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, डीएफओ विश्वेश राय, एसपी नीतू कमल, एसडीओपी राजेश जोशी, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार एसएल सिन्हा, एसडीओ वन यूएस ठाकुर, डीके साहू, रेंजर गोविंद सिंह राजपूत, जनपद सीईओ नरेंद्र पैकरा सहित अफसर-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सहित विधायकों ने रोपे पौधे, बचाने का संकल्प लिया
पौधरोपण महोत्सव के दौरान पौधे रोपते हुए जनप्रतिनिधि, अफसर अौर कर्मचारी।
जब तक सीधी भर्ती शुरू नहीं, स्वास्थ्य अमले की भर्ती डीएमएफ फंड से होगी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ की कमी कोई बहाना नहीं होगी। जब तक शासन से सीधे भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होगी, तब तक जिला खनिज निधि (डीएमएफ) से स्टॉफ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में उपयोग में आने वाले उपकरणों के लिए भी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इसकी व्यवस्था भी डीएमएफ फंड से करने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शकुंतला साहू सहित सभी अफसर एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। सभी ने रोपे गए पौधों को बचाने का संकल्प भी लिया।
हर प्रकार की दवा लोगों को मुफ्त में मिलेगी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिंहदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि आम लोगों को हर प्रकार की दवा मुफ्त में मिले।जन समुदाय को जानकारी देते हुए बताया कि मितानिनों के पास 20 प्रकार की दवा, उप स्वास्थ्य केंद्रों में 50 प्रकार की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्रकार की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 200 प्रकार की, जिला अस्पतालों में 300 प्रकार की तथा मेडिकल कॉलेजों में 600 प्रकार की दवाएं आम लोगों को मुफ्त में उपलब्ध होंगी। जिन दवाओं का इन केंद्रों में वितरण किया जाएगा, उसकी सूची संबंधित स्थानों में उल्लेखित किया जाएगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117