खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुंदरा पारा बस्ती पर निगम ने की बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी, The corporation made full preparations to run a bulldozer at Kundara Para Basti

दी चेतावनी,कहा पीएम आवास लो वरना झोपड़ी पर चलेगा बुल्डोजर
सप्ताह भर के भीतर कब्जा छोडऩे का नोटिस जारी
भिलाई। नगर निगम भिलाई-चरोदा ने भिलाई-3 के वार्ड-13 नेहरू नगर स्थित कुंदरा पारा बस्ती पर बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है क्योंकि कुंदरापारा बस्ती को हटाकर यहां के मिनी स्टेडियम के अधूरे निमाण को पूरा किया जाना है इसी के चलते निगम ने कुंदरापारा के निवासियों को नोटिस जारी कर सप्ताह भर के भीतर कब्जाधारियों से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रथम किश्त के रुप में पांच हजार रुपए जमा करने कहा है। ऐसा नही करने पर मौखिक तौर से झोपडिय़ों को बुलडोजर चलाकर ढहा देने  की बात अधिकारियों ने दी है। हालांकि इस तरह की कवायद पूर्व में कई दफा दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव में असफल हो चुकी है। लेकिन बताते हैं इस बार कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे की गंभीरता के चलते कुंदरा पारा बस्ती पर निगम द्वारा बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बात का अहसास होते ही बस्ती के लोगों में दहशत जदा है।
उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर कुंदरापारा बस्ती है उसे हटाकर मिनी स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा किया जाना है। मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य तात्कालिन साडा के समय वर्ष 1998 में शुरू हुआ था। इसके लिए कुंदरापारा बस्ती के लोगों से कब्जा खाली कराकर विश्व बैंक कालोनी के पास व्यवस्थापन भी किया गया था लेकिन साडा भंग हो जाने के बाद स्टेडियम निर्माण कार्य को ग्रहण सा लग गया और देखते-देखते साडा द्वारा खाली करायी गई जमीन पर फिर से अवैध कब्जा हो गया। वर्तमान में कुंदरापारा के 125 परिवार का चयन कर वार्ड क्रमांक-6 उमदा में बने प्रधानमंत्री आवास लेने का ऑफर निगम ने दिया है। बताया जा रहा है कि नियम के तहत प्रधानमंत्री आवास लेने के लिए प्रत्येक हितग्राही को पंजीयन शुल्क के रूप में 5 हजार तथा प्रतिमाह 3 हजार रुपए की किश्त देनी होगी। नगर निगम ने इस बात की जानकारी के साथ बस्ती के लोगों को नोटिस जारी कर अपना कब्जा छोडऩे को कहा है। सप्ताह भर के भीतर कब्जा नहीं छोडऩे या फिर 5 हजार की रकम जमा नहीं करने पर यह मान लिया जाएगा कि हितग्राही को आवास की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। दहशतजदा बस्ती के लोग मिलने गए मंत्री गुरु से निगम से बेदखली का नोटिस मिलने के बाद कुंदरापारा बस्ती के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल आज क्षेत्रीय विधाक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार से मिलने रायपुर रवाना हुआ है। बस्ती वालों का कहना है कि उमदा में बने प्रधानमंत्री आवास में जाने से उन्हें रोजगार संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बस्ती में रहने वाले लोग आसपास ठेला, खोमचा व मजदूरी के माध्यम से रोजी रोटी की व्यवस्था करते हैं। ऐसे में तीन किलोमीटर दूर उमदा के प्रधानमंत्री आवास में जाने से परिवार का भरण-पोषण करने पर प्रश्नचिन्ह उभर जाएगा।

Related Articles

Back to top button