खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हुडको और सेक्टर 9 के निरीक्षण दौरे पर पहुंचे विधायक, विकासकार्यो को लेकर नागरिकों ने जताया आभार MLAs arrived on inspection tour of HUDCO and Sector 9, citizens expressed their gratitude for development works

भिलाई/  नागरिकों की मंशानुरूप विकासकार्यों को मूर्तरूप देने को लेकर विधायक देवेंन्द्र यादव निरंतर प्रयासरत रहे हैं जिसके लिए भिलाई नगर के सम्मानित नागरिको द्वारा उनके कार्यशैली को सराहा जाता रहा है।

वर्तमान में विधायक देवेंन्द्र यादव प्रतिदिन वार्डों का निरीक्षण दौरा कर रहे हैं और चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज हुडको एवं सेक्टर 9 क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे जहां हुडको श्रीराम चौक एवं मुख्य मार्ग में चल रहे पेवर ब्लॉक कार्य, विभिन्न मार्गों के सड़क निर्माण इत्यादि कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया। हुडको महाराष्ट्र मंडल डोम शेड निर्माण पूर्ण हुआ जिस हेतु मंडल द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया।

सेक्टर 9 के निरक्षण के दौरान विधायक ने मार्केट क्षेत्र पहुंचे और चल रहे पेवर ब्लॉक कार्य का निरक्षण किया। सेक्टर 9 फुटबॉल ग्राउंड का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसे जल्द पूरा करने को लेकर विधायक द्वारा 14 अगस्त तक कार्य पूर्ण किये जाने को लेकर निर्देश दिए ताकि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर युवा खिलाड़ियों हेतु नव निर्मित ग्राउंड का लोकार्पण सम्पन्न हो। सेक्टर 9 के शासकीय विद्यालय में मूलभूत आवश्यक्ताओं के निराकरण किये जाने को लेकर क्षेत्रवासियों समेत स्कूल प्रबंधन द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर विधायक ने सेक्टर 9 स्कूल को भी शासन की योजनानुरूप स्वामी आत्मा इंग्लिश मीडियम स्कूल के तहत विकसित किये जाने को लेकर प्रयास करने की बात कही जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

प्रतिदिन वार्डों के निरक्षण के दौरान विधायक उन पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने दूसरे लहर के दौरान अपने परिजन को खोया है, विधायक देवेंन्द्र यादव हुडको और सेक्टर 9 के दौरे के दौरान में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button