छत्तीसगढ़
राश्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को 55 हजार 715 से अधिक बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा

राश्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
10 फरवरी को 55 हजार 715 से अधिक बच्चों को
खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा
नारायणपुर, 09 फरवरी 2023 -राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला मितानिन, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय के साथ समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इसके तहत् 10 फरवरी 2023 को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल और कॉलेजों में 1 से 19 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं को कृमि मुक्ति नाशक दवा खिलाई जायेगी। इस हेतु समस्त स्वास्थ्य अमला, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं मितानिनों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, एवं कृमि नाशक दवा के साथ आवश्यक सामग्री वितरित भी की जा चुकी है। इसके अलावा 10 फरवरी को किसी कारणवश छूटे हुये बच्चों को 15 फरवरी 2023 को दवा खिलाई जायेगी। ज्ञात हो कि पेट में कृमि का होना खून की कमी का कारण बनता है, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्ध होता है। उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ़ विनोद भोयर एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. बनपुरिया द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि वे अपने नजदीकी स्कूल आंगनबाडी केन्दों में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों एवं बालक-बालिकाओं को कृमि नाशक दवा का सेवन अवश्य करायें एवं बच्चों को कृमि मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।