टेस्ट टीम में चुने जाने के 4 घंटे बाद….टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी!.टेस्ट टीम में चुने जाने के 4 घंटे बाद….टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी!.4 hours after being selected in the test team….an alarm bell for Team India!..
डरहम. ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) को टेस्ट सीरीज (India vs England) के लिए इंग्लिश टीम में जगह मिली है. बुधवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम में चुने जाने के 4 घंटे बाद हमीद ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है.
हसीब हमीद नाबाद 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. 228 गेंद का सामना किया और 12 चौके लगाए हैं. उनकी यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाज खेल रहे हैं. हमीद के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 3 टेस्ट में 44 की औसत से 219 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक लगाया है. 82 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है.
फर्स्ट क्लास का 8वां शतक
24 साल के हसीब हमीद ने इस मुकाबले से पहले 77 फर्स्ट क्लास मैच में 33 की औसत से 3821 रन बनाए थे. 7 शतक और 22 अर्धशतक लगाया था. यह औसत बतौर ओपनर बल्लेबाज इंग्लिश कंडिशन में अच्छा माना जा सकता है. अभ्यास मैच में लगाया गया उनका शतक उनके फर्स्ट क्लास करियर का 8वां शतक है. हमीद 19 लिस्ट के मुकाबले में 4 अर्धशतक के साथ 556 रन बना चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त से
दूसरा टेस्ट : लॉर्ड्स में 12 अगस्त से
तीसरा टेस्ट : हेडिंग्ले में 25 अगस्त से
चौथा टेस्ट : द ओवल में 2 सितंबर से
पांचवां टेस्ट : ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त से
दूसरा टेस्ट : लॉर्ड्स में 12 अगस्त से
तीसरा टेस्ट : हेडिंग्ले में 25 अगस्त से
चौथा टेस्ट : द ओवल में 2 सितंबर से
पांचवां टेस्ट : ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से
इंग्लिश टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.