वैक्सिनेशन के लिए इंतजार करते रहे ग्रामीण और नर्स ने फ़ेंक दिया वैक्सीन से भरा बॉक्स

नांदघाट :- नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेमरी के एक ऐसा मामला सामने आया है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही बड़ी लापरवाही भी उजागर हो रही है। बता दें कि टेमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी अव्यवस्था जारी है। जहां वैक्सीनेशन हेतु सभी ग्रामीण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने का इंतजार करते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे पीएचसी टेमरी में किसी की जवाबदारी तय नहीं है। दिलेश्वरी जोशी और हेमलता गायकवाड़ के बीच वैक्सीनेशन रूम की चाबी को लेकर झगड़ा होता रहा। वैक्सीन को अपनी जवाबदारी में कोई रूम से निकालना नहीं चाह रहा था। हद तो तब हुई जब इस झगड़े के बीच में बहुमूल्य प्राणदायनी वैक्सीन से भरे हुए बॉक्स को हेमलता गायकवाड़ ने फेंक दिया। ये हरकत देख कर हर कोई दंग रह गया। एक तरफ सरकारें और प्रशासन वैक्सीन की उपलब्धतता एवं वैक्सिनेशन हेतु तमाम तरह के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी द्वारा प्राणदायनी वैक्सीन को फेंक दिया गया। वर्तमान समय में पूरा देश कोविड-19 से जंग लड़ रहा है, वहीं इससे देश भर में लाखों लोगों की जानें चली गई। ऐसे गंभीर हालात में भी कर्मचारियों द्वारा इस तरह का व्यवहार अपने आप में शर्मनाक और चिंतनीय है।