खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड’’ योजना के साफ्टवेयर का ट्रायल रन अगस्त में , Trial run of software of “One Nation One Ration Card” scheme in August

दुर्ग /जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानों में ‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड’’ योजना के साफ्टवेयर का ट्रायल रन माह अगस्त से किया जाएगा। इस संबंध में दुकान संचालकों को 22 अगस्त को कलेक्टोरेट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत दुकान संचालकों को ई-पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। साफ्टवेयर के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करने में असुविधा होने की स्थिति में किये जाने वाले कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी दिया जाएगा। दुकान संचालकों द्वारा ई-पीओएस मशीन में राशनकार्ड डेटाबेस दर्ज किया जाएगा। उल्लेखनिय है कि जिले में 331 उचित मूल्य की दूकान संचालित है। ‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड’’ योजनांतर्गत साफ्टवेयर के ट्रायल रन के पश्चात योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button