जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में बाहुड़ा यात्रा सम्पन्न Bahuda Yatra completed in Jagannath Temple Sector 6
भिलाई/ जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में कोविड के नियमों का पालन करते हुए रथ यात्रा पर्व बाहुड़ा यात्रा रथ वापसी सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीराम ज्ञानी दास महात्यागी महाराज (तिरखेड़ी आश्रम) गोंदिया द्वारा छेरा पहरा राजा का दायित्व निभाया गया। इस अवसर पर दिलीप मोहंती, उपाध्यक्ष निको उद्योग रायपुर विशेष रूप से उपस्थित होकर पूजा अर्चना किये। इस अवसर पर उत्कल सांस्कृतिक परिषद के सचिव गजेन्द्र पण्डा, अशोक पंडा, अमरेश पाढी, रविन्द्र साहू, जयप्रकाश, राजेन्द्र पण्डा, जितु भुइंया, अरूण पंडा, संजय साहू, शरद विश्वाल, प्रशांत साम्बल, चोवाराम साहू, शशिभूषण मोहंती, सुभाष प्रसाद, संतोष राउत, अनिल पंडा एवं मुख्य पुजारी तुषार महापात्रा, दण्डपाणि महापात्रा, अजित पंडा, शशि शेखर, रविन्द्र मुनि, आशु, अश्वनी ने पुजारी का सहयोग करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग दिया। इस अवसर पर उत्कल समाज की महिला मंडली राजलक्ष्मी पाण्डा, पुष्पांजलि पण्डा, इंद्राणी पाढी, ममता विश्वाल, ज्योति पण्डा,सौम्या पण्डा, संजू साहू सहित अन्य महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर अक्षय पात्र सेक्टर 6 भिलाई द्वारा कीर्तन भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जो लगातार चलता रहा। महाप्रभु जगन्नाथ रथ में मंदिर के प्रांगण में आगामी 22 जुलाई तक रहेंंग एवं 23 जुलाई को मंदिर में प्रवेश करेंगे।