खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फाइलेरिया मुक्त अभियान प्रारंभ करें , Start Filariasis Free Campaign

दुर्ग/फाइलेरिया मुक्त अभियान का आगाज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने  19 जुलाई 2021 को 4 जिलों में स्वयं डी ई सी और एल्बेंजाडोल की एक खुराक सेवन कर किया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे छत्तीसगढ़ को फाइलेरिया मुक्त बनाना है।इस अभियान को प्रारंभ करने आज जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर से मुलाकात कर एक पत्र दिया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण फाइलेरिया मुक्त अभियान को सुचारू रूप से प्रारंभ करने की अपील की ।देवेश मिश्रा ने कहा कि फाइलेरिया अर्थात हाथी पांव की बीमारी व संक्रमण से बचाव हेतु जल्द से जल्द डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा की खुराक प्रत्येक व्यक्ति को सामूहिक दवा सेवन  (एम डी ए )कार्यक्रम के तहत करवाने की व्यवस्था समस्त अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में कराने हेतु त्वरित निर्देशित करें, जिससे कि हमारा फाइलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का अभियान दुर्ग संभाग में भी सफल हो सके।ज्ञात हो, कि यदि पूर्व से ही फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को कोई मच्छर काटकर,जब वही मच्छर दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काट दे,तो उससे यह फाइलेरिया संक्रमण संबंधित व्यक्ति तक पहुंच जाता है। फाइलेरिया की यह दो दबाएं डीईसी और एल्बेंडाजोल प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक बार, लगातार 5 वर्षों तक लेने की आवश्यकता होती है,जिससे फाइलेरिया के कीटाणु खत्म हो जाते हैं,और इसके संक्रमण से मुक्ति मिल जाती है। देवेश मिश्रा ने पत्र में यह भी कहा कि अस्पताल परिसर में प्रत्येक मरीज व उनके परिजनों को बिना मास्क प्रवेश न दिया जावे इसकी निगरानी कोरोना नियमों के पालन हेतु कर्मचारियों को तैनात किया जावे,जिससे कोरोना संक्रमण को भी काबू में रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button