देश दुनिया

ऊफनते नाले को पार करना चाहता था चालक….कैसे बचाई अपनी जानऊफनते नाले को पार करना चाहता था चालक….कैसे बचाई अपनी जान The driver wanted to cross the overflowing drain….how he saved his life

नाहन. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन में जमकर बारिश (Heavy Rain) हुई है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर मेघा बरसे और इस वजह से सड़के जाम हो गई.  एक चालक ट्रक ऊफनते नाले को पार करने की कोशिश करता है लेकिन बीच में ही फंस जाता है. वीडियो अब वायरल हुआ है. गनीमत यह रही कि चालक की जान बच गई है.

मंगलवार को सिरमौर जिले के नोहराधार समेत कई इलाकों में बारिश ने खूब कहर बरपाया है. अत्यधिक बारिश से सोलन मींस मार्ग पर काड़ा नाला के उफान पर आने से करीब 3 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा और यहां पर दर्जनों गाड़ियां आर पार फंसी रही. एक ट्रक चालक ने जबरदस्ती करके अपना ट्रक निकालने की कोशिश की तो ट्रक बीच पानी के तेज बहाव में फंस गया. गनीमत यह रही कि चालक समय रहते ही ट्रक से उतर गया, नहीं तो तेज बहाव में बह जाता.

पुल के निर्माण में बीते दो साल
बता दें कि यहां पर करीब 2 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है. मगर ठेकेदार की लेट-लटीफी के चलते हैं. पुल का कार्य लटका हुआ है. जब-जब बारिश होती है तो यहां पर जलस्तर बढ़ने से मार्ग कई घंटों तक बंद रहता है.

दो स्पेल में जमकर बारिश
हिमाचल में 12 जुलाई और 19 जुलाई को हुए दो स्पेल में जमकर बारिश हुई है. कई दिन से मौन चल रहे मॉनसून ने अपना रंग दिखाया है. कांगड़ा समेत कई जिलों में भारी तबाही हुई है. कम से कम 20 के करीब लोगों की जान गई है. साथ ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

 

 

Related Articles

Back to top button