छत्तीसगढ़

कुंडा मण्डल के बहबलिया ग्राम में बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान

कुंडा मण्डल के बहबलिया ग्राम में बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान

कुंडा – भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपना 46 वें स्थापना दिवस मनाया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हर बूथ पर वक्ता नियुक्त किया गया है भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल 2025 को अपना 46वा स्थापना दिवस मनाने के साथ 6 सूत्रीय कार्यक्रम जैसे बूथ का बैठक पार्टी का झंडा लेकर घर- घर लगाना एवं सार्वजनिक , धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाना एवं लाभार्थियों के घर जा कर चर्चा करना जैसे कार्यक्रम हर बूथ स्तर पर कर रही है इसी कड़ी में शनिवार को कुंडा मंडल के बहबलिया ग्राम में वक्ता के रूप में अश्वनी यदु ने बूथ में बैठक लेकर मंदिर स्कूल एवं गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन,भूमिहीन जैसे विभिन्न लाभार्थियों से बातचीत किये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झंडा लेकर सभी गलियों में यात्रा निकालकर सेवा पखवाड़ा मनाया गया इस अवसर पर वक्ता अश्वनी यदु ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी कार्यों के विषय में चर्चा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं से ग्राम वाशी वरिष्ठ जन पूरी तरह संतुष्ट नजर आये सभी ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुवे देश हित के लिये भारतीय जनता पार्टी का सरकार में रहना जरूरी बताया अंत में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा हनुमान जी की आरती करके कार्यक्रम का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष जगत राम साहू ग्राम पंचायत बहबलिया सरपंच प्र.विनोद साहू उपसरपंच दादू राम साहू गेंद राम साहू जनक राम साहू राम सिंह साहू सत रमन साहू नरोत्तम साहू दुखु राम साहू सोन कुमार साहू सोनू यादव भूपेंद्र यादव वासुदेव यादव कमल साहू पिंटू साहू राम भरोस साहू मोहन साहू फिरतू राम साहू सुखी राम साहू सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button