बीते एक वर्ष में कवर्धा के गोदाम बने सर्वसुविधायुक्त In the last one year, the warehouses of Kawardha became fully equipped
बीते एक वर्ष में कवर्धा के गोदाम बने सर्वसुविधायुक्त
अध्यक्ष श्री अरूण वोरा के आगमन पर कर्मचारियों ने जताया आभार
कवर्धा, 20 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के चेयरमैन श्री अरुण वोरा आज कवर्धा क्षेत्र के गोदामों के निरीक्षण पर पहुंचे। ग्राम मगरदा स्थित 39800 एमटी गोडाउन पहली बार पहुंचने पर अधिकारी कर्मचारियों ने श्री वोरा का स्वागत किया।
शाखा प्रबंधक आर. डी. त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में शाखा को 4.87 करोड़ की आय हुई है। उन्होंने कर्मचारियों की ओर से विगत एक वर्षों के अध्यक्षीय कार्यकाल में श्री वोरा द्वारा मूलभूत सुविधाओं की स्वीकृति देने हेतु उनका आभार जताते हुए बताया कि लंबे समय से उपेक्षित रहे कवर्धा के गोदामों में बीते एक वर्षों में पेयजल के लिए मगरदा परिसर में सम्बरसिबल पम्प, पानी टंकी, हम्माल शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया गया है। हथलेवा परिसर में पानी टंकी लग जाने से कर्मचारियों की पेयजल की समस्या दूर हुई है। अधिकारियों ने कार्यालय परिसर में बाउंड्री वाल, गोदाम की छत में नवीन प्रोफाइल शीट एवं हथलेवा चारभाठा परिसर में 2 नग स्टोर रूम बनाने की मांग रखी। जिस पर अध्यक्ष श्री वोरा ने अतिशीघ्र स्वीकृति देने आश्वासन दिया।
श्री वोरा ने कोरोना काल मे पूरी जवाबदेही एवं समर्पण से वेयरहाउसिंग के कार्यों के निष्पादन करने के लिए अधिकारी, कर्मचारी एवं हम्मालों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अन्न का एक-एक दाना सुरक्षित रखने में भंडारगृह के कर्मचारियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार लगातार निगम की क्षमता बढ़ाने एवं आधुनिक व सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास जारी है। नया रायपुर में 14 करोड़ की लागत से मध्यभारत का प्रथम फूड टेस्टिंग लैब बन जाने से जल्द ही प्रदेश पैकेज फूड टेस्टिंग के मामले में भी आत्मनिर्भर होने जा रहा है।
भोरमदेव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की
वेयरहाउसिंग कारपोरेशन चेयरमैन श्री अरुण वोरा ने भोरमदेव मंदिर पहुंच कर पूरे प्रदेश की खुशहाली एवं सावन में किसानों के रोपा के लिए लाभदायक पर्याप्त वर्षा की कामना की। इस दौरान श्री पोषण साहू, एल्डरमैन श्री अंशुल पांडेय, श्री मनीष नायक उपस्थित थे।